मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी भू-माफिया, साथियों की तलाश जारी - Indore dm

फरार चल रहे भू-माफिया का नाम पुष्पेंद्र नीमा है. जिसे इंदौर की एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नीमा के ऊपर पुलिस ने 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था और उसके विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी.

Land mafia
भू-माफिया

By

Published : Apr 3, 2021, 3:00 AM IST

इंदौर।जिले में पुलिस लगातार फरार भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को एक फरार भू-माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस भू-माफिया की कई दिनों से तलाश थी और इस पर इनाम की घोषणा भी की गई थी.

  • 20 हजार का इनाम था आरोपी पर

फरार चल रहे भू-माफिया का नाम पुष्पेंद्र नीमा है, जिसे इंदौर की एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नीमा के ऊपर पुलिस ने 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था और उसके विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. नीमा के खिलाफ पुलिस को उसके विभिन्न ठिकाने राजस्थान और गुजरात की जानकारी लगी थी, लेकिन वह पुलिस की कार्रवाई से लगातार बचता रहा था.

भू-माफिया पर प्रशासन सख्त, 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  • भू-माफिया सुरेंद्र संघवी से जुड़ा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुष्पेंद्र नीमा फरार भू-माफिया सुरेंद्र संघवी की कंपनी में निर्देशक के पद पर था और इसने अयोध्यापुरी के एक जमीन घोटाले में कई लोगों से प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी की थी. जिसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र नीमा के खिलाफ केस दर्ज किया और उसकी तलाश शुरु की.

  • सुरेंद्र संघवी की पुलिस को तलाश

पुलिस पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में फरार भू-माफिया सुरेंद्र संघवी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुरेंद्र संघवी को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details