इंदौर।विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी. शुक्रवार को रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया था. जहां सभी आरोपियों को कोर्ट ने जेल पहुंचा दिया है. कोर्ट ने आंटी सहित चार आरोपियों को एक बार फिर पुलिस को रिमांड पर सौंपा है.पुलिस को 24 दिसंबर तक के लिए रिमांड मिली है, अन्य 4 आरोपियों की 22 दिसंबर तक के लिए रिमांड मिली है. इस दौरान पुलिस अलग-अलग तरह से जांच में जुटी हुई है.
ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को आंटी की रिमांड 24 दिसंबर तक के लिए मिली है, तो वहीं जोजो उर्फ सोहन सहित तीन आरोपियों की रिमांड 22 दिसंबर तक के लिए मिली है. इस दौरान पुलिस इन सभी आरोपियों से एक बार फिर बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों ने पुलिस को पहले जो ठिकाने बताए हैं, उसकी भी एक बार फिर तस्दीक करने के लिए आरोपियों के साथ कई जगह पर जा सकती है.