इंदौर। शहर की पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक-बालिकाओं को ढूंढकर उनके परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजेन्द्र नगर पुलिस को परिजनों ने एक बच्ची के गायब होने की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मात्र 3 घंटों की मशक्कत में बच्ची को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द किया.
मल्टी की छत पर मिली बच्ची
राजेन्द्र नगर पुलिस को कल रात्रि क़रीब 10 बजे फरियादी की मां द्वारा बताया कि 12 वर्षीय बेटी अपने घर पर नहीं है और कहीं मिल नहीं रही हैं, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा 2 टीम का गठन किया गया. रात्रि में आसपास के सीसीटीवी तलाशे, बालिका की सहेलियों के घर पर देखा. जिस पर CCTV में भी कही बच्ची नजर नहीं आई. फिर पुलिस टीम द्वारा आस पास की बड़ी मल्टियों की छतें दिखावाई गई, जिस पर बच्ची छुपी बैठी मिली.