इंदौर। शहर में चाचा द्वारा दूसरी जाती की महिला से शादी करने का खामियाजा उसके 17 वर्षीय भतीजे को भुगतान पड़ा. दरअसल शादी से गुस्साए महिला के परिजन नाबालिग बच्चे का अपहरण कर ले गए.बच्चे के परिजन के शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण बालक को धामनोद के पास से बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश तक रही है.
चाचा ने की आदिवासी लड़की से शादी,गुस्साए परिजनों ने भतीजे को किया अगवा - आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर में अगवा हुए 17 वर्षीय नाबालिग को राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालक को धामनोद के पास से बरामद कर लिया है. दरअसल लड़के के चाचा ने आदिवासी महिला से शादी की है. जिससे नाराज परिजनों ने बच्चा का अपहरण किया था.
राजेन्द्र नगर क्षेत्र में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को कार में सवार होकर आए पांच लोग अपहरण कर ले गए थे. जिसकी शिकायत बच्चे के परिजनों ने थाने पर दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. बच्चे के अपहरण के पीछे जो कहानी सामने आई, वो काफी दिलचस्प है. दरअसल अपहरण बालक का चाचा दिनेश दूसरी जाति की महिला को प्रेम प्रसंग में भगा कर शादी की थी. महिला के परिजन इंदौर पहुंचे और दिनेश के घर जाकर महिला के बारे में पूछा की. जब महिला नहीं मिली तो भतीजे का अपहरण कर अपने साथ ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने तकनीकी का उपयोग करते हुए अपहत बच्चे को धामनोद के पास से बरामद कर लिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस को ऐसा अनुमान लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही बच्चे का अपहरण किया गया था. जिस तरह से बताया जा रहा है कि बच्चे के चाचा ने एक अन्य समाज की महिला के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उस महिला को भगा कर ले जाया गया है और उसी क्रम में महिला के परिजनों ने बच्चे का अपहरण कर लिया.