इंदौर। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. विवादित भूमि हिंदू पक्ष (रामलला) को देने का निर्णय सुनाया गया है, वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है. इस फैसले को लेकर इंदौर जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए धारा 144 लागू है. राजवाड़ा चौराहे को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. वहीं आला अधिकारी लगातार क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.
इंदौर में धारा 144, संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात - पुलिस बल तैनात
अयोध्या मामले में फैसला आ चुका है. इसे लेकर इंदौर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. आला अधिकारी लगातार अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. राजवाड़ा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
एसपी अवधेश गोस्वामी का कहना है कि पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. जो भी शांति व्यवस्था को भंग करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.