इंदौर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है. फैसले में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जिसको लेकर देशभर में हाई अलर्ट है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित बम स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही.
अयोध्या विवाद पर SC के फैसले से पहले पुलिस ने संभाला मोर्चा, किया फ्लैग मार्च - इंदौर में पुलिस का फ्लैग मार्च
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, इंदौर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया.
अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले पुलिस अलर्ट
फैजाबाद से इंदौर आने वाली ट्रेन की भी जांच की गई. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल भी की गई. मध्य प्रदेश के साथ- साथ पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो चुकी हैं. इसके साथ ही कई तरह के एतियात भी बरते जा रहे हैं.