मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया तीन तलाक का केस दर्ज

शहर में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 21, 2021, 8:15 PM IST

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित अन्य लोगों पर तीन तलाक से संबंधित केस दर्ज किया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. वहीं, उसका पति ऑटो पार्ट्स की दूकान खोलने के लिए उसके घरवालों से पैसों की मांग कर रहा था. वह जब अपने मायके इंदौर आई तो, पति भी इंदौर आया और अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर चला गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन तलाक पीड़िता की पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत, PMO को लिखा पत्र

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीन तलाक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी तीन तलाक के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details