इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित अन्य लोगों पर तीन तलाक से संबंधित केस दर्ज किया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. वहीं, उसका पति ऑटो पार्ट्स की दूकान खोलने के लिए उसके घरवालों से पैसों की मांग कर रहा था. वह जब अपने मायके इंदौर आई तो, पति भी इंदौर आया और अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर चला गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया तीन तलाक का केस दर्ज - पीड़ित महिला
शहर में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के दो साल बाद ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे.
कॉन्सेप्ट इमेज
तीन तलाक पीड़िता की पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत, PMO को लिखा पत्र
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीन तलाक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी तीन तलाक के कई मामले सामने आ चुके हैं.