इंदौर।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रीगल तिराहे पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ तुकोगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने केक काटकर विरोध प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज मामला 25 जून का है जब रीगल तिराहे पर पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेसी नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केक काटा था. इस दौरान उनके कई साथी भी मौजूद थे. जिस दिन कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया था, उसी दिन शहर में गृहमंत्री का भी दौरा था वहीं जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद तुकोगंज थाना पुलिस ने गिरीश जोशी, विवेक खंडेलवाल समेत उनके साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेसी नेताओं ने बिना अनुमति यह अनूठा प्रदर्शन किया था. वहीं जिस जगह पर कांग्रेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, उस जगह पर विरोध प्रदर्शन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, उसके बावजूद वहां विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसे ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानें मामला-इंदौर : पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
बता दें, इंदौर में कांग्रेस नेता लगातार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद बीते कई दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कांग्रेस नेताओं पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं.