इंदौर| बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करना बीजेपी नेताओं को भारी पड़ गया है. बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं, प्रशासन ने बिना अनुमति रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दिया है.
पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार सुबह इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. बीजेपी का प्रदर्शन दिन भर सुर्खियों में रहा, वहीं रात होते ही पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया.