मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शन करने वाले बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज, दारोगा लाइन हाजिर, बिना अनुमित धरने पर लगी रोक - इंदौर

बिजली कटौती के चलते इंदौर के राजवाड़ा में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को भी एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है. वहीं बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गयी है.

indoreबीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज

By

Published : Jun 5, 2019, 10:36 PM IST

इंदौर| बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करना बीजेपी नेताओं को भारी पड़ गया है. बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं, प्रशासन ने बिना अनुमति रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दिया है.

पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार सुबह इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जहां बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. बीजेपी का प्रदर्शन दिन भर सुर्खियों में रहा, वहीं रात होते ही पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया.

बीजेपी नेताओं पर मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि इंदौर कलेक्टर ने सोमवार शाम को आदेश जारी किया था कि बिना अनुमति शहर में किसी भी तरह का कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया जाएगे, बावजूद इसके मंगलवार सुबह बीजेपी नेताओं ने बिना अनुमति कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

प्रदर्शन करने वाले नेताओं में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जोकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं, उन पर मामला दर्ज हुआ है. वहीं तीन से चार अन्य नेताओं पर भी पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. जिस जगह पर प्रदर्शन हो रहा था, उस जगह ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details