मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची से मारपीट करने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज - कलयुगी मां

इंदौर के कई इलाकों में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर मां के खिलाफ केस दर्ज किया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Police filed a case against Kalyugi's mother
कलयुगी मां के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज,

By

Published : Mar 23, 2021, 9:05 PM IST

इंदौर।एरोड्रम पुलिस ने एक बच्ची की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं पूरे ही मामले में बच्ची ने पुलिस को चाइल्ड लाइन के जरिए शिकायत की उसकी मां उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है. पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर मां के खिलाफ केस दर्ज किया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

बच्ची से मारपीट करने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज
  • मासूम बच्ची के साथ उसकी मां कर रही थी गलत व्यवहार

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने 6 वर्षीय बेटी की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ की प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पिछले कुछ दिनों पहले अपनी मासूम बच्ची के साथ उसकी मां गलत व्यवहार कर रही थी. जिसकी शिकायत के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची को अपने साथ लेकर गए. और मंगलवार को पुलिस ने मासूम की और से शिकायत के आधार उसकी मां के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

स्कूली बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दी सफाई

  • बच्चों के साथ मारपीट के मामले में होती है करवाई

इंदौर के एरोड्रम में एक मां के अपनी बच्ची के साथ प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है. जहां एक ओर मां पिता ही बच्चो को एक प्रेम भरा व्यवहार देकर बड़ा कर अच्छे संस्कार और शिक्षा देते हैं. वहीं इस मामले में एक मासूम बच्ची के साथ और कोई नहीं बल्कि उसकी जन्म देने वाली मां आए दिन गलत व्यवहार करती थी. जिसका विरोध परिवार के किसी परिजनों ने नहीं किया और न किसी पड़ोसी ने मां के प्रताड़ना देने पर रोक लगाई. जब इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन टीम को लगी तो टीम ने घर पहुंचकर बच्ची को अपने साथ चाइल्ड लाइन लेकर आई. बच्ची से मां की करतूतों के बारे में पूछने पर मां की असलियत सामने आई. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस ने मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details