इंदौर। पुलिस के द्वारा लगातार अनैतिक कार्य करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में द्वारकापुरी पुलिस को क्षेत्र में अवैध तरीके से सेक्स रैकेट संचालित करने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और महिलाओं और युवतियों सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ी गई महिलाओं और युवतियों में एक युवती मुंबई की है. इस पूरे मामले में पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल जिले में पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट पकड़ा गया था, जिसमें पुलिस अभी तक जांच ही कर रही थी. वहीं द्वारकापुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आला अधिकारियों के निर्देशन पर टीम गठित कर एक और बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम में विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मी को नियुक्त किया गया था जो कि बकायदा पूरे रैकेट की छानबीन सहित अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई थी और उन्हीं की सूझबूझ के चलते पुलिस ने पूरे रैकेट का खुलासा भी किया.