मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार भूमाफिया पर कसा शिकंजा, चंपू अजमेरा की बैंक डिटेल खंगाल रही है पुलिस - धोखाधड़ी

पुलिस एक के बाद एक भू-माफियाओं पर शिकंजा कसती जा रही है. कई दिनों से फरार चल रहे बाणगंगा क्षेत्र के कुख्यात भूमाफिया चंपू अजमेरा का बैंक डिटेल पुलिस खंगाल रही है, ताकि उसे पकड़ने में आसानी हो.

Police in search of land mafia Champu Ajmera
भू-माफिया चंपू अजमेरा की तलाश में पुलिस

By

Published : Feb 3, 2020, 12:05 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार भू-माफियाओं की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कई भूमाफिया शहर से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में कई जगह इंदौर पुलिस छापेमार कार्रवाई भी कर रही है. अब इंदौर पुलिस ऐसे फरार भू-माफियाओं की संपत्ति की जानकारी के साथ ही उनकी बैंक डिटेल भी खंगाल रही है. इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

भू-माफिया चंपू अजमेरा की तलाश में पुलिस

बता दें कि बाणगंगा क्षेत्र के कुख्यात भूमाफिया चंपू अजमेरा और उसके साथियों पर भी बाणगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. बाणगंगा पुलिस के मामला दर्ज करते ही चंपू अजमेरा और उसके साथी फरार हो गए. वहीं चंपू की पत्नी पर भी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कार्रवाई के बाद से ही चंपू अजमेरा और उसके साथी पुलिस से बचते नजर आ रहे हैं. अब इंदौर पुलिस चंपू अजमेरा और उनके साथियों की बैंक डिटेल डिटेल खंगाल रही है. बैंक डिटेल के आधार पर उनकी लोकेशन और अन्य चीजें खंगाली जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details