मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्टिव मोड में प्रशासन, देर रात भू-माफियाओं पर की कार्रवाई - सीएम भू माफिया चेतावनी

सीएम शिवराज ने दो दिन पहले इंदौर में भू माफियाओं को चेताया था, जिसके बाद देर रात इंदौर प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की.

police-crackdown-on-land-mafia-in-indore
भू-माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : Mar 11, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 12:27 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मंच से भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात इस अभियान की शुरुआत की. कई भू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके घरों पर दबिश भी दी. इस दौरान कई भूमाफिया फरार हो गए तो कई भूमाफिया पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर भूमाफियाओं पर कार्रवाई शुरू की है, दो दिन पहले ही इंदौर आए मुख्यमंत्री ने कहा था की बब्बू छब्बू कोई भी नहीं बचेगा. मुख्यमंत्री के ये कहते ही न्याय नगर संस्था में हुई घपलेबाजी के खजराना पुलिस ने देर रात दो एफआईआर दर्ज कर बब्बू छब्बू सहित 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. देर रात पुलिस ने अलग अलग टीमों ने छब्बू सहित आधा दर्जन जमीन के जादूगरों की पकड़ा है, जबकि बाकी की तालाश जारी है.

11 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

शहर में एक बार फिर भूमाफियाओं की सामत आई है. दो दिन पहले इंदौर आए मुख्यमंत्री ने कहा था कि बब्बू हो या छब्बू कोई कोई नहीं बचेगा. सभी जेल जाएंगे, जिसके बाद न्याय नगर संस्था में हुई प्लाटों की घपलेबाजी में देर रात खजराना पुलिस ने दो अलग अलग एफआईआर दर्ज करते हुए 11 नामजद ओरोपियों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें बब्बू उर्फ मो. सुलतान , छब्बू उर्फ शब्बीर खान , राजेश सेंगर , अरविंद सेंगर ,अकरम खान ,सज्जाद हुसैन ,इमरान समीर शेख सहित 11 बदमाशों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें एक साथ मैदान में थी. जिसके बाद पुलिस ने छब्बू , मनोज नागर सहित 6 लोगो को देर रात तक हिरसात के ले लिया जबकि बाकी की तालाश जारी है.

टाइगर अभी जिंदा है...शिकार पर निकला है...

एक्शन मोड में नजर आये अधिकारी

पुलिस की टीम रातभर बदमाशों के घरों पर दबिश देती रही. इस दौरान पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा है. फिलाहल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जल्द सभी आरोपी हिरासत में होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री से मिली हरी झंडी के बाद पुलिस भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. आने वाले दिनों में कई और भू माफियाओं को पुलिस गिरफ्तार करेगी. वहीं कई और भू माफियाओं के खिलाफ इसी तरह से पुलिस आगे भी अभियान जारी रहने की बात कर रही है.

फरार भू माफिया पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

एक तरफ भू माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी और फरार भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने इनाम की राशि में बढ़ोत्तरी की है. बता दें इंदौर पुलिस ने करीब 81 फरार भू माफियाओं के खिलाफ इनाम की राशि घोषित की हुई है. जिनमें से मोस्ट वांटेड आरोपी रह चुके जीतू सोनी के सहयोगी निखिल कोठारी उसकी पत्नी सुरभि कोठारी पर इनाम की राशि में बढ़ोतरी की है. निखिल कोठारी पर 1 लाख 10 हजार के इनाम की राशि की घोषणा की है तो वही उसकी पत्नी सुरभि कोठारी पर 30000 की इनाम की राशि की घोषणा की है. इसी तरह से चिराग शाह पर 40000 के इनाम की घोषणा की है. वहीं नीलेश अजमेरा पर 30000 के इनाम की घोषणा की है. इसी के साथ पुष्पेंद्र बडेरा पर 90000 रुपए के इनाम की राशि की घोषणा की है. अतुल सुराणा पर 20000 के इनाम की घोषणा की है. सोनाली अजमेरा पर 30000 के इनाम की घोषणा की है. फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के दावे भी कर रही है.

बता दें कई लोग वर्षों से अपनी शिकायतें लेकर एक जगह से दूसरी जगह पर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है. फिलहाल मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद पुलिस के द्वारा एक साथ कई भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details