मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत

ईद को लेकर शासन की तरफ से कई निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों की भीड़ जमा ना हो सकें. ऐसे में इंदौर पुलिस भी पूरी तरह से सचेत है. अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

Police conduct flag march in sensitive areas
संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

By

Published : May 23, 2020, 12:56 PM IST

इंदौर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं आगामी समय में ईद का त्योहार भी है. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा विभिन्न जगह पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च निकालते समय शहरवासियों ने पुलिस कर्मियों का ताली बजाकर स्वागत भी किया.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार आने से इंदौर पुलिस काफी सतर्कता से विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना कर रही है. यही वजह है कि पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से टाट पट्टी, बाखल मुकेरीपूरा और अन्य क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन किया. जिन क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, उन क्षेत्रों में पिछले दिनों कोरोना मरीज काफी संख्या में पाए गए थे. इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से पहले पुलिस कर्मियों ने पीपीई किट पहन रखी थी. फ्लैग मार्च के दौरान जिन क्षेत्रों से होकर फ्लैग मार्च गुजरा, वहां पर पुलिस ने रहवासियों से बात की और ईद का त्योहार घर में ही रहकर मनाने की अपील की. वहीं जिस दौरान फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा निकाला गया, रहवासियों ने बालकनी में खड़े होकर ताली बजाकर पुलिस का सम्मान किया.

इंदौर में लगातर कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में पुलिस पूरी सतर्कता से लोगों को समझाइश देने की कोशिश कर रही है. आगामी ईद के त्योहार के मद्देनजर पुलिस लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details