इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में निजी कंपनी के डिलीवरी बॉय के पास से गांजा मिला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिलीवरी बॉय को गांजे के साथ पुलिस ने पकड़ा - पलासिया थाना क्षेत्र
इंदौर शहर में निजी कंपनी के डिलीवरी बॉय के पास से गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिलीवरी बॉय को गांजे के साथ पकड़ा
दरअसल आरोपी अवैध तरीके से गांजे की डिलीवरी करने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने डिलीवरी बॉय को रोककर पूछताछ की, जिसमें बक्से में से 7 किलो से अधिक का गांजा मिला है, जिसकी कीमत तकरीबन 90 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस तफ्सीश में जुटी है कि डिलीवरी बॉय गांजा कहां से लेकर आता था और कहां लेकर जा रहा था.
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:38 PM IST