इंदौर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी जहां एक और शराब तस्करी हो रही है तो वहीं अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बदमाशों के द्वारा जमकर की जा रही है. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो ब्राउन शुगर बेचने की योजना बना रहा था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
मिस्त्री बना ब्राउन सुगर का सौदागर
अन्नपूर्णा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात एक मिस्त्री को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है. वह ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में था. बता दें कि लॉकडाउन में काम धंधा बंद हो गया था, तो वह नशीले पदार्थों का सौदागर बन गया.
इंदौर में मिस्त्री बना ब्राउन सुगर का सौदागर, 6 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने पकड़ा
इंदौर में एक मिस्त्री को ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा गया है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ शख्स को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
अन्नपूर्णा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नीलमणि ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक राकेश कुशवाह क्षेत्र में ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने के लिए आने वाला है. इस सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया और युवक को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया गया. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से लगभग 6 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है, जिसकी कीमत तकरीबन 10000 के आसपास आंकी जा रही है. और पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है.
लॉकडाउन में काम छूटने के बाद शुरू किया काम
वहीं पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह मिस्त्री का काम करता है लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया था.इसलिये घर में आर्थिक तंगी आ गई थी, तो उसने नशा बेचकर पैसे कमाने की योजना बनाई और इसी कड़ी में आज वह डिलेवरी देने के लिए जा रहा था तभी पकड़ा गया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.