मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किया 35 लाख रुपये, सात आरोपी हिरासत में - इंदौर न्यूज

इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री बस से 35 लाख रुपए कैश जब्त किया है. कुल सात लोगों के पास से ये पैसा बरामद किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

35 lakh cash seized
35 लाख कैश जब्त

By

Published : Dec 4, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:22 PM IST

इंदौर। शहर के तेजाजी नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सात यात्रियों के पास से 35 लाख रुपए कैश बरामद किया है. जिन यात्रियों से पुलिस ने कैश जब्त किया है वे आपने आप को व्यापारी बता रहे हैं. सभी आरोपी रतलाम के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

35 लाख कैश जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस हर रोज की तरह बुधवार को भी तैयारी नगर में वाहन चेकिंग कर रही थी. उस दौरान पुलिस ने एक निजी बस को रोककर तलाशी ली. तभी बस में बैठे सात यात्रियों के पास से पैसों से भरा बैग मिला. पूछताछ में सही जानकारी ना देने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी केएस सोलिया ने बताया कि, सभी यात्री रतलाम के रहने वाले हैं. जो आपने आप को व्यापारी बता रहे हैं. अधिकारी का कहना है कि, फिलहाल इतनी सारी रकम उनके पास कहां से आई, इस बारे में पूछताछ चल रही है. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details