इंदौर। जिला पुलिस लगातार उपचुनाव को देखते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रही है, इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ही मौजूद एक रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट पर दबिश दी और 27 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों और अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई की है. पुलिस ने जब रेस्टोरेंट पर दबिश डाली तो वहां पर 27 जुआरी जुआ खेलते हुए पुलिस को मिले. जहां पुलिस ने 27 आरोपियों को पकड़ा है.