मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोलिंग के दौरान बरामद किया गया दो मुंहा सांप, करोड़ों में कीमत - विजय नगर पुलिस

इंदौर में पेट्रोलिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से दो मुंहा सांप बरामद किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रूपए बताई जा रही है.

पेट्रोलिंग के दौरान बरामद हुआ दो मुंहा सांप

By

Published : Nov 23, 2019, 9:42 PM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने एक गाड़ी से दो मुंहा सांप बरामद किया हैं. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो इस सांप को लेकर शहर आए थे.

पेट्रोलिंग के दौरान बरामद हुआ दो मुंहा सांप

बॉक्स में ले जा रहे थे दो मुंहा सांप
मामला विजय नगर थाना का है. पेट्रोलिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन को रोका गया. वहीं पूछताछ के दौरान गाड़ी में बैठे युवकों की हरकत संदिग्ध नजर आई. जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रहे जवानों ने गाड़ी चेक करने का कहा तो उसमें बैठे चार युवक फरार हो गए. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक बॉक्स के अंदर मिट्टी और राई भारी हुई थी. उसी बॉक्स में दो मुंहा सांप भी दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी.

गाड़ी नंबर से हुई मालिक की पहचान
गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक और उसके एक अन्य साथी कि पहचान कर ली गई हैं. पुलिस ने आरोपियों के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details