इंदौर। बुजुर्ग महिला को उसके दो बेटों ने मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया और घर में ताला लगाकर कहीं चले गए. बुजुर्ग किसी तरह पिछले दो दिन से भीख में मिले पैसे से अपना पेट भर रही थी, इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें वृद्धाश्रम पहुंचा दिया है. साथ ही महिला के दोनों बेटों की तलाश की जा रही है.
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के जनसेवा नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला दो दिनों से मंदिर की सीढ़ियों पर सो रही थी. भीख मांगकर बुजुर्ग महिला किसी तरह अपना पेट भर रही थी, जब राहगीरों ने देखा तो उन्होंने इस सूचना फौरन पुलिस को दी.