मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला को मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ फरार हुआ बेटा, पुलिस ने पहुंचाया वृद्धाश्रम

इंदौर पुलिस अब उन बुजुर्गों की मदद करने लग गई है जिन्हें परिजनों ने नकार दिया हो. ऐसी ही एक महिला की मदद इंदौर पुलिस ने की है. जिसे परिजन मंदिर के बाहर छोड़ चले गए. पुलिस ने बुजुर्ग को आश्रम पहुंचाया दिया है.

इंदौर

By

Published : Jun 20, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:12 AM IST

इंदौर। बुजुर्ग महिला को उसके दो बेटों ने मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया और घर में ताला लगाकर कहीं चले गए. बुजुर्ग किसी तरह पिछले दो दिन से भीख में मिले पैसे से अपना पेट भर रही थी, इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें वृद्धाश्रम पहुंचा दिया है. साथ ही महिला के दोनों बेटों की तलाश की जा रही है.

बुजुर्ग के लिए आगे आई इंदौर पुलिस

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के जनसेवा नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला दो दिनों से मंदिर की सीढ़ियों पर सो रही थी. भीख मांगकर बुजुर्ग महिला किसी तरह अपना पेट भर रही थी, जब राहगीरों ने देखा तो उन्होंने इस सूचना फौरन पुलिस को दी.

पुलिस महिला को थाने ले आई और उसकी काउंसलिंग की. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं जो जनसेवा नगर में रहते हैं, जब पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए घर पर दबिश दी तो वहां पर ताला लगा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने महिला को वृद्ध आश्रम में छोड़ दिया है, वहीं पुलिस महिला के दोनों बच्चों की तलाश कर रही है.

इससे पहले इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे, कि कहीं भी वृद्ध महिला या पुरुष दिखे तो उनकी तत्काल मदद दी जाए.

Last Updated : Jun 20, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details