इंदौर। विजय नगर पुलिस ने एक ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह शहर में नशा करने वालों को ब्राउन शुगर सप्लाई करता था. इस गिरोह में 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों से कुल 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है.
ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 1 पुरुष और 2 महिलाएं गिरफ्तार - नशे की पुड़िया
इंदौर में नशा करने वालों को ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों में 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
पिछले कुछ दिनों विजय नगर पुलिस ने महिलाओं चेन स्नैचिंग और राहगीरों के मोबाइल लूटकर फरार हो जाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने नशा करने के वारदात करना कबूल किया था. आरोपियों ने दो महिलाओं द्वारा नशे के लिए ब्राउन शुगर खरीदना बताया था, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए में आरोपियों से कुल 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जो राजस्थान से लाकर 700 रुपए और 800 रुपए में बदमाशों को नशे की पुड़िया भेजते थे, जिनके बाद बदमाश शहर में वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गए गिरोह से राजस्थान में भी कुछ बड़े तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर पुलिस जल्द ही दबिश देने की तैयारी में है.