मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकू दिखाकर महिला को धमकाने वाली युवतियों को पुलिस ने किया गिफ्तार - मामले की जांच में जुटी पुलिस

सर्राफा थाना क्षेत्र में महिला को चाकू दिखाकर डराने और धमकाने वाली दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Two women arrested
दो युवती गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 7:32 PM IST

इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में एक महिला की टक्कर होने के बाद युवतियों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया था. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत महिला के द्वारा सराफा पुलिस को की गई थी. इस मामले में पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों युवतियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवतियों के द्वारा आपस में मारपीट की जा रही थी. वह आज यह दोनों आरोपी युवतियों ने एक महिला को टक्कर मारने के बाद चाकू दिखा कर धमका रही थी.

दो युवती गिरफ्तार
युवतियों ने महिला को दिखाया था चाकू
जवाहर मार्ग इमली साहेब गुरु द्वारे से अरदास कर अपने घर एक्टिवा पर लोट रही दो महिलाओं को पीछे से आ रही दो युवतियों ने टक्कर मारकर दी. जब महिला ने विरोध किया था युवतियों ने विवाद किया और फिर चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगी. वहीं बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी दोनों युवतियों ने चाकू दिखाकर डराया था. इस पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस अब दोनों ही पकड़ी गई युवतियों से बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें तकरीबन 1 सप्ताह पहले ही युवतियों के द्वारा एक भीड़भाड़ वाले इलाके में मारपीट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस लगातार युवतियों की तलाश में जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details