मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन घोटाला मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

राशन घोटाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 80 लाख के राशन घोटाले में कई आरोपियों के नाम सामने आए है.

police-arrested-two-more-accused-in-ration-scam
राशन घोटाले में दो और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 3:27 PM IST

इंदौर। राशन घोटाले से संबंधित कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया .मामलों में एक के बाद एक कई आरोपियों की पुलिस ने धरपकड़ की. पूरे मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

राशन घोटाले में कई गिरफ्तार

शहर की चंदन नगर पुलिस ने राशन घोटाले में शामि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपियों को राशन घोटाले के मुख्य आरोपियों के साथी ही पकड़ा गया. आरोपियों में एक महिला आरोपी भी है दोनों ही आरोपी दूर के रिश्तेदार है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी .

मध्य प्रदेश में 80 लाख के राशन घोटाले में 31 पर केस, तीन पर एनएसए

6 थानों में दर्ज 10 मामले में कई आरोपियो के नाम

राशन घोटाले में इंदौर पश्चिम पुलिस ने 6 थानों में कुल राशन घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ तकरीबन 10 अपराध दर्ज किये थे. जिसमें भवरकुआं पुलिस ने अपने अपराध दर्ज में मुख्य आरोपी भरत दवे और श्याम दवे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अलग अलग थानों में भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है. चंदन नगर के अपराध में आरोपी पन्नालाल जोशी और आशा जोशी फरार चल रहे थे. जिनको पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट के समक्ष एक आवेदन भी पेश करेगी. मुख्य आरोपियों से इन दोनों की कनेक्टिविटी थी. राशन घोटाले में इनका क्या रोल था यह पुलिस तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details