इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने गई टीम पर हमला करने वाले पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस अवैध खनन के अन्य मामलों में भी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
पूर्व मंत्री के रिश्तेदार गिरफ्तार, अवैध खनन रोकने गई टीम पर किया था हमला - इंदौर माइनिंग टीम
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
तेजाजी नगर क्षेत्र के ट्रूबा कॉलेज के पास अवैध उत्खनन रोकने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव करने वाले आरोपी कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी को तेजाजी नगर पुलिस ने इंदौर जिला कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों ही आरोपी जिला कोर्ट पहुंच रहे हैं. उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. तकरीबन 1 हफ्ते पहले तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए पहुंची प्रशासन की टीम जब जेसीबी और ट्रक जब्त कर वापस लौट रही थी तभी वहां के लोगों के साथ मिलकर कुणाल और चेतन पटवारी ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया था.
पथराव में तेजाजी नगर थाने का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था, उसके बाद ही उन पर ये कार्रवाई हुई. इसमें अधिकारी और क्षेत्रीय थाना प्रभारी का भी ट्रांसफर हो चुका है. काफी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. बता दें कुणाल के खिलाफ शहर के अन्य थानों पर भी प्रकरण दर्ज हैं. एक मामले में गिफ्तारी होने के बाद पुलिस अन्य मामलो में अब आने वाले दिनों में गिफ्तारी ले सकती है.