मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर ने दोस्त के साथ मालिक के घर में की थी चोरी, दो गिरफ्तार - नौकर ही निकला चोर

इंदौर कनाडिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों सूने घर में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने घर के ही नौकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ करीब 15 लाख का सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Police arrested two accused of theft
चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jun 19, 2020, 7:21 PM IST

इंदौर। इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों शादी में गए परिवार के सूने घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने जांच करने के बाद खुलासा करते हुए घर के ही नौकर और उसके दोस्त को धर दबोचा है, आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है.

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित हेवन ग्रेड में रहने वाले राजेश जैन पिछले दिनों अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जब वह शादी से लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. परिवार ने घटना की सूचना पुलिस थाने में दी और लाखों रुपए का सामान और नगदी चोरी जाने की बात कही. शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. फरियादी सहित आसपास के घरों में काम करने वाले नौकरों से भी पूछताछ की जा रही थी. जांच के दौरान पुलिस को फरियादी के ड्राइवर जीतेंद्र खंडेलवाल पर शक हुआ और उस पर निगरानी रखी जाने लगी. निगरानी के दौरान पुलिस का शक सही निकला और आरोपी व उसका साथ देने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, जीतेंद्र ने पिछले दिनों ही प्रेम विवाह किया था और वह नया घर खरीदने के लिए अपने दोस्तों से चर्चा कर रहा था. जब पुलिस को इसकी भनक लगने पर जीतेंद्र को थाने बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें पूरी घटना का खुलासा हुआ. खुलासे में गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है, फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details