मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नंद बाग में एक युवक को बदमाशों ने निशाना बनाया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Two robbery accused arrested
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 6:41 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में बदमाशों के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक वारदात इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग से सामने आई है. नंद बाग में एक युवक को बदमाशों ने निशाना बनाया और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नंदबाग में एक युवक को बदमाशों ने निशाना बनाया और चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के ही गुंडों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है.

बता दें आरोपियों ने युवक को चाकू भी मारा था और चाकू मारने के बाद उसके पास मौजूद मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे. इस पूरे घटनाक्रम में बदमाशों के साथ एक महिला भी थी जो अभी लगातार फरार चल रही है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई भी कर रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

बता दें इंदौर में लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है, वहीं पुलिस भी लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने अपने क्षेत्र के आदतन अपराधियों की एक सूची बना दी है और जल्द ही उन पर कोई बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details