इंदौर। पुलिस लगातार प्रतिबंधित सामानों की बिक्री करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में तंबाकू सुपारी बेचने वाले एक आरोपी को एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से बड़ी मात्रा में तंबाकू सुपारी जब्त की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
इंदौर: अवैध रूप से तंबाकू सुपारी बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - तंबाकू बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रतिबंधित सामानों की बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए तंबाकू सुपारी बेचने वाले एक आरोपी को एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![इंदौर: अवैध रूप से तंबाकू सुपारी बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested tobacco betel nut seller](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7781771-646-7781771-1593172772702.jpg)
एमआईजी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गाड़ी में रखा तंबाकू सुपारी बेच रहा है. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ की तो आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में तंबाकू सुपारी मिली. जो वह अपने स्कूटर में रखकर क्षेत्र में बेच रहा था.
पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल रहीम बताया जा रहा है. वहीं वह टेलरिंग का काम करता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसका काम ठप हो गया तो उसने तंबाकू सुपारी बेचकर गुजर बसर करने की सोची और इसी कड़ी में आज वह तम्बाकू सुपारी बेचने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तंबाकू सुपारी जब्त कर ली. बता दें इंदौर कलेक्टर ने तंबाकू सुपारी के व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है. उसको देखते हुए इंदौर की एमआईजी पुलिस ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया.