मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी ने तीन युवकों को बना दिया वाहन चोर, लॉकडाउन में गई थी नौकरी - बेरोजगारी ने बना दिया वाहन चोर

लॉकडाउन ने तीन नौकरीपेशा युवकों को बेरोजगार कर दिया तो इन युवकों ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए वाहन चोरी करना शुरू कर दिया.

two accused arrested
बड़ी संख्या में वाहन जब्त

By

Published : Dec 28, 2020, 12:27 PM IST

इंदौर। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चला रही है. बाणगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आोरपी सुपर कॉरिडोर चोरी के वाहनों की डिलीवरी देने के लिए पहुंचे थे, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी संख्या में चोरी के वाहन बरामद किया है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कुछ और बड़ी घटनाओं का खुलासा हो सकता है.

आरोपियों ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, फिर उन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. बरामद बाइक की कीमत तकरीबन 4 लाख के आसपास आंकी जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों से कुछ बड़ी वारदातों का खुलासा भी हो सकता है.

मजबूरियों ने बना दिया वाहन चोर

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ में बताया कि मजबूरियों के चलते वाहन चोरी करते थे. लॉकडाउन के पहले वो विभिन्न कंपनियों में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई और आर्थिक संकट गहराने लगा, जिसके चलते उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details