मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चंदन नगर थाना

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सिरपुर तालाब के सामने कल एक हत्या की वारदात सामने आई थी पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Police arrested three accused of murder
हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 8:23 PM IST

इंदौर। जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सिरपुर तालाब के सामने कल एक हत्या की वारदात सामने आई थी, पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब का है, जहां सात सितंबर को सलीम सिद्दीकी की लाश मिली थी, जिसके सीने पर चाकू और पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की. इस घटना क्रम में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस को बताया कि ताश खेलते समय हार जीत को लेकर आपस में विवाद हुआ जिसके बाद तीनों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी, और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस पूरे ही मामले में छानबीन का तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं इस मामले में एसपी ने पहल करते हुए प्रतिकार अधिनियम के तहत जिस युवक की हत्या हुई है, उसके परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए एक कमेटी को पत्र रखा है, जिसमें परिवार को आर्थिक मदद हो सके.

इस पत्र के माध्यम से चार लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया गया है यह पहली बार नहीं है जब एसपी ने पीड़ित अधिकार अधिनियम के तहत इस तरह की योजना का उपयोग लिया हो, इससे पहले भी कई पीड़ित परिवार को इस तरह की योजना का लाभ वह दिला चुके हैं.

एसपी ने जिस तरह से एक अनूठी पहल की है इसको लेकर पीड़ित परिवार में पुलिस के लिए एक हमदर्दी भी दे दी. वहीं आरोपियों के खिलाफ जिस तरह से सख्ती से कार्रवाई की उससे क्षेत्र के बदमाशों में खौफ भी कायम होगा. वहीं पुलिस आने वाले समय में लिस्टेड बदमाशों की सूची भी बना रही है जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details