इंदौर। ड्राइवर की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने उद्योगपति और बीजेपी नेता हेमंत नेमा, उसके बेटे पीयूष नेमा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिमरोल घाट में हत्या कर ड्राइवर की लाश फेंकने के मामले में यह गिरफ्तारी की है. पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता के बेटे के साथ ड्राइवर का विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों द्वारा ड्राइवर को कैसरबाग रोड स्थित उसके निवास पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी.
इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को सिमरोल घाट में फेंका गया था. सिमरोल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घाट पर प्रमोद मतकर नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी, शव की पहचान ट्रांसपोर्ट नगर के लॉज संचालक ने की थी. वहीं पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि ड्राइवर को बहुत बुरी तरीके से पीटा है. बहुत ज्यादा मारपीट के कारण ड्राइवर की मौत हुई है.