मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - DIG indore

होली के दिन इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में पुलिस को एक लाश मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महू कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

Three accused arrested in murder case
हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:14 AM IST

इंदौर। ड्राइवर की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने उद्योगपति और बीजेपी नेता हेमंत नेमा, उसके बेटे पीयूष नेमा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिमरोल घाट में हत्या कर ड्राइवर की लाश फेंकने के मामले में यह गिरफ्तारी की है. पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता के बेटे के साथ ड्राइवर का विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों द्वारा ड्राइवर को कैसरबाग रोड स्थित उसके निवास पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी.

हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को सिमरोल घाट में फेंका गया था. सिमरोल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घाट पर प्रमोद मतकर नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी, शव की पहचान ट्रांसपोर्ट नगर के लॉज संचालक ने की थी. वहीं पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि ड्राइवर को बहुत बुरी तरीके से पीटा है. बहुत ज्यादा मारपीट के कारण ड्राइवर की मौत हुई है.

जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और एविडेंस कलेक्ट करने के लिए पुलिस और एफएसएल की टीम नेमा के निवास पहुंची जहां से कार और जिस कमरे में ड्राइवर प्रमोद के साथ मारपीट की गई उस कमरे को भी सील किया गया है. जिस गाड़ी का उपयोग उसने फेंकने के लिए किया गया था उस गाड़ी को भी पुलिस ने सील किया है.

तीनों की गिरफ्तार के बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही और आरोपी का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details