मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के 'नटवरलाल' :दिल्ली, मुंबई, झारखंड तक फैला जाल - मुंबई पुलिस

इंदौर पुलिस ने तीन ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.तीनों ठगों पर 30 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

Palasia Police Station
पलासिया पुलिस स्टेशन

By

Published : Feb 26, 2021, 9:27 PM IST

इंदौर।पलासिया क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने के बाद इंदौर आए थे.

तीनों के खिलाफ मुंबई में था केस दर्ज

पिछले दिनों मुंबई में कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातें हुई थी.पीड़ितों ने तीन लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी इंदौर में हैं . इसी सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस ने इंदौर के पलासिया पुलिस से संपर्क किया.पुलिस को यह जानकारी मिली कि तीनों ठग इंदौर के नवनीत टावर में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

30 लाख रूपए की धोखाधड़ी की वारदात को दिया अंजाम

तीनों ठगों पर 30 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि इंदौर में बैठखर तीनों ठग दिल्ली, मुंबई, झारखंड के लोगों ठगते थे.

इंदौर ZOO के ओपन पक्षी विहार में 300 से ज्यादा नस्लों के पक्षी

मुंबई पुलिस ने तीनों ठगों की लोकेशन निकाली. पलासिया पुलिस को सूचित किया. पलासिया पुलिस ने सहयोग करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ा और मुंबई पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details