इंदौर। आंखों में मिर्ची डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों युवक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार युवक, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर देते थे घटना के अंजाम - indore news
इंदौर पुलिस ने आंखों में मिर्च डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. आरोपियों ने हाल ही में एक मैनेजर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
मामला पुष्पदीप कॉलोनी का है जहां सात दिन पहले कुछ बदमाशों ने भारत फाइनेंसियल लिमिटेड के मैनेजर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले उन्होंने बैंक के मैनेजर पर नजर रखी की वो कहां कहां जाते हैं. इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि मैनेजर के बैंग में 70 हजार रुपए और एक टेबलेट था.