मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपना शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट, गाड़ी नंबर के आधार पर हुई गिरफ्तारी - indore

जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 आरोपियों को गाड़ी नंबर और सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

Police arrested the robbery accused
लूट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Dec 20, 2020, 7:19 PM IST

इंदौर।जिले में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है, वहीं पुलिस लगातार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां 2 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद फरियादी ने पूरे मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाशों की शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मोबाइल लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसके बाद उसने भी मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी. बता दें कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपना शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details