इंदौर।जिले में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है, वहीं पुलिस लगातार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां 2 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद फरियादी ने पूरे मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाशों की शिकायत की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.