मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई वारदातों को अंजाम दे चुके बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, बाजार में निकाला गया जुलूस - Police arrested the miscreants

इंदौर पुलिस ने क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले गुंडों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें रिमांड़ पर भेज दिया गया है.

बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:49 PM IST

इंदौर। शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने रोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. जिन क्षेत्रों में बदमाशों ने आतंक मचा रखा था, पुलिस ने उन इलाकों से ही उनका जुलूस निकाला और व्यापारियों से माफी भी मंगवाई.

बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिस तरह से 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार किया, उसे क्षेत्र के रहवासियों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की, जिससे आने वाले समय में घटनाओं में रोक लगेगी. लोगों ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया.

फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी उठे थे, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने मात्र 24 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उससे रहवासियों में पुलिस के प्रती भरोसा बढ़ा है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details