इंदौर। पुलिस लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिस पर पांच हजार का इनाम भी था. बता दें खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ा है और अब पूछताछ की जाएगी.
पिछले दिनों खजराना पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने पांच हजाार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में ही घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. बता दें कि आरोपी ने सरकारी जमीन पर प्लाॅट काटकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.
पांच हजार के फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - khajrana police
इंदौर में खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी के मामले में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ा है और अब पूछताछ की जाएगी.
पुलिस की गिरफ्त में पुलिस
मामले में अलग-अलग पांच तरह की शिकायत खजराना पुलिस के पास पहुंची है. वहीं पकड़े गए आरोपी से लगातार पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि कई और मामले में आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आ सकते हैं.