मध्य प्रदेश

madhya pradesh

81 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:56 PM IST

इंदौर शहर में 81 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested the accused who looted
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले से लगातार लूट की वारदात सामने आ रही हैं. ताजा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक कॉम्प्लेक्स के बाहर ग्वालियर के ज्वेलर्स कर्मचारी को निशाना बनाकर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 81 लाख रुपए का सामान सहित 63 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

दरअसल फरियादी राजेंद्र ग्वालियर से इंदौर आ रहे थे, तभी दो अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दो कर्मचारियों पर शक हुआ, जिसके बाद दोनों ने कबूला कि पूरी प्लानिंग के तहत 4 लोगों की मदद से घटना को अंजाम दिया गया.

इस पूरे मामले में डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र का कहना है कि 2 मार्च 2020 की रात को करीब 9 बजे मल्हारगंज थाना क्षेत्र में फरीयादी राजेंद्र द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके आधार पर आरोपियों पर शिकंजा कसा गया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details