इंदौर। एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इंदौर शहर में लूट की वारदात लगातार जारी है और इसी कड़ी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिफ्तार किया और उनसे लूट का माल जब्त किया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
इंदौर में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और साथ ही लूट का सामान जब्त किया है, जिन पर कार्रवाई जारी है.
बता दें की इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिफ्तार किया है. वही पिछले दिनों छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक दंपति को चाकू की नोंक पर बादमाशों के द्वारा लूट लिया गया था.
दंपति ने पुलिस को बताया की वे जब पेट्रोल पंप से रात में पेट्रोल भरकर अपने परिचित के घर जा रहे थे तो इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका और चाकू की नोंक पर रुपये और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद दंपति की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिफ्तार किया है, जिन पर कार्रवाई जारी है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लग रहा है, अपराधी लगतार वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं. वहीं सूनी दूकानों पर चोरों का धावा बोलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.