इंदौर।जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर के गौरी केसर अपार्टमेंट में लोकेश चोपड़ा के फ्लैट में अज्ञात बदमाशों ने डकैती की थी, जिसमें 9 बदमाशों को पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ की गई थी. जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने निगम कर्मी संजय खरे को मास्टर माइंड बताया है. वहीं आज पुलिस ने संजय खरे को नगर निगम से गिरफ्तार किया है.
इंदौर: डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डकैती के मामले में पकड़े गए आरोपियों ने निगम मस्टर कर्मी संजय खरे को मास्टर माइंड बताया है. वहीं आज पुलिस ने संजय खरे को नगर निगम से गिरफ्तार किया है.
वहीं वैज्ञानिक साक्ष्यों को सामने रखते हुए क्रॉस इंटेरोगेशन भी किया गया है. जिस में आरोपी ने बताया की नगर निगम में काम करने वाले संजय खरे जो कि निगम में मस्टर कर्मी के पद पर कार्य करता था. उसने बताया उषा नगर में लोकेश चोपड़ा गौरी केसर अपार्टमेंट में रहता है. और हवाला का काम करता है. हवाला का नंबर 2 का पैसा उसके पास रहता है. संजय खरे ने पकड़े गए आरोपियों को चोपड़ा के घर में लूट करने के लिए योजना बनाई थी और लोकेश चोपड़ा का घर भी दिखाया था. लूटे हुए माल में 20 परसेंट की हिस्सेदारी निगम मस्टर कर्मी संजय खरे ने लेने को बोला था. फिर हमने अन्य साथी पप्पू, बंटी, अभय, शुभम, तरुण, राजेश और राहुल के साथ मिलकर 8 जुलाई को लोकेश चोपड़ा के घर में हथियार सहित जाकर डकैती थी.
इसी क्रम में संजय खरे निवासी 447 श्याम नगर थाना हीरा नगर से पूछताछ की गई तो आरोपी संजय खरे ने अपना अपराध कबूल किया. उसने बताया कि उसने लालच में आकर इस साजिश को अंजाम दिया था.