इंदौर। क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी कर उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे. आरोपियों के पास से 44 से अधिक बाइकें जब्त की गई हैं. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
वाहन चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 44 से ज्यादा बाइकें जब्त - stealing vehicles
इंदौर क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 44 बाइकें जब्त की हैं.
इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि, रावजी बाजार क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक क्षेत्र में बिना नंबर के बाइक में घूम रहे हैं. वहीं क्राइम ब्रांच और रावजी बाजार पुलिस के साथ घेराबंदी कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करना कबूला किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 44 से अधिक बाइकें जब्त की हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जिन्हें शहर के आस-पास के गांव में सस्ते दामों पर बेचते थे.
आरोपियों ने इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई वाहन चुराना कबूल किया है, जांच में पता चला है कि, इन आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्होंने इंदौर सहित धार, देवास, उज्जैन, खंडवा से भी वाहन चुराया है. पुलिस ने दो ऐसे वाहन खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है, जो इनसे सस्ते दामों पर वाहन खरीद लेते थे और आसपास के गांव में बेच देते थे, फिलहाल आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.