मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Khajrana police station area

इंदौर जिले के खजराना इलाके में हुई महिला की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

Police arrested the accused of murder in 24 hours
24 घंटे में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2019, 12:02 PM IST

इंदौर। खजराना इलाके में पिछले दिनों हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसके ही पति ने चरित्र शंका के चलते कर दी थी. पहले खबर आई थी कि आर्थिक तंगी की वजह से आरोपी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गई.

24 घंटे में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें घटना बुधवार खजराना थाना क्षेत्र के सूरज नगर की है. जहां खजराना थाना क्षेत्र के सूरज नगर में रहने वाली महिला की हत्या उसी के पति विक्रम ने कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी. आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसके चलते उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. पति के बेरोजगारी के चलते उसकी पत्नी जीतू सोनी के ओटू होटल में काम करती थी, जिसके कारण आए दिन घर में विवाद होता रहता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details