इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देश भर में अब तक कई लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदात कर चुके हैं. इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने आंध्र प्रदेश निवासी शेख, झारखंड निवासी इजहार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है. ये सभी ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड हैं और ये सभी मिलकर इंदौर और उसके आसपास के अलावा दूसरे राज्यों में ऑनलाइन ठगी करते हैं.
ऑनलाइन ठगी और रंगदारी वसूलने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
एरोड्रम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और अवैध वसूली के मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि और भी मामले का खुलासा किया जा सके.
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और वसूली करने वाले सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं एरोड्रम पुलिस ने दूसरे मामले में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टेंट कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि क्षेत्र के कुख्यात बदमाश उससे लगातार हफ्ता वसूली के लिए धमका रहे हैं, जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक योजना बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Mar 22, 2020, 11:38 AM IST