मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ऑनलाइन ठगी और रंगदारी वसूलने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:38 AM IST

एरोड्रम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और अवैध वसूली के मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि और भी मामले का खुलासा किया जा सके.

Police arrested seven accused for online cheating and recovery
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और वसूली करने वाले सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देश भर में अब तक कई लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदात कर चुके हैं. इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने आंध्र प्रदेश निवासी शेख, झारखंड निवासी इजहार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है. ये सभी ऑनलाइन ठगी के मास्टर माइंड हैं और ये सभी मिलकर इंदौर और उसके आसपास के अलावा दूसरे राज्यों में ऑनलाइन ठगी करते हैं.

अशोक पाटीदार थाना प्रभारी, थाना एरोड्रम

वहीं एरोड्रम पुलिस ने दूसरे मामले में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टेंट कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि क्षेत्र के कुख्यात बदमाश उससे लगातार हफ्ता वसूली के लिए धमका रहे हैं, जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक योजना बनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

अशोक पाटीदार थाना प्रभारी, थाना एरोड्रम
Last Updated : Mar 22, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details