मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर की हत्या के मामले में बीजेपी नेता सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - mp latest news

इंदौर पुलिस ने ड्राइवर की हत्या करने के मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

police-arrested-seven-accused-including-bjp-leader-in-case-of-drivers-murder
सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 5:02 PM IST

इंदौर। होली के दिन ड्राइवर की हत्या कर उसकी लाश को सिमरोल थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने अब तक बीजेपी नेता और उद्योगपति हेमंत नेमा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सिमरोल पुलिस पकड़े गए सातों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हेमन्त नेमा के ड्राइवर हत्याकांड में सिमरोल पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या के मुख्य आरोपी हेमंत सहित तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें एक हेमन्त के परिवार का ही सदस्य है, जबकि शेष अन्य कर्मचारी हैं. मामले के सबूत सामने आने के बाद आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पूछताछ के बाद पुलिस ने एक बार फिर आरोपी के बंगले और ऑफिस पर दबिश देकर वहां से कई आम दस्तावेज और सुराग जब्त किए, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों द्वारा पुलिस को कई अहम जानकारियां भी दी जा रही है, जिस पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details