मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब मुहैया करवाने के नाम पर करते थे ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Lock down

इंदौर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब मुहैया करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Police arrested online fraudster in Indore
लॉक डाउन के दौरान शराब देने के नाम पर की ठगी

By

Published : May 7, 2020, 12:16 PM IST

इंदौर। रेड जोन में होने की वजह से इंदौर में शराब दुकानें बंद हैं. ऐसे में सुराप्रेमियों को लोग महंगे दामों में भी शराब बेच रहे हैं. वही कुछ लोग शराब के नाम पर ठगी भी कर रहे है. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया. जहां लॉकडाउन के दौरान शराब मुहैया करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

लॉक डाउन के दौरान शराब देने के नाम पर की ठगी

विजयनगर थाना पुलिस ने बुधवार को वाट्सएप पर शराब सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक संदीप , शिवम मिश्रा , अंकित बादोनकर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी लाॅकडाउन का फायदा उठाकर लोगों से वाट्सएप पर आर्डर लेकर उनसे रुपए मंगवाते थे और फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. ये लोग उनसे पहले पेटीएम में रुपए मांगते थे, कुछ लोग पेटीएम के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर देते थे. इसके अलावा इस गिरोह के सदस्य कुछ लोगों से नगद रुपए लेने के बाद शराब लेकर आने की बात कहकर चले जाते और फिर मोबाइल बंद कर लेते थे. मामले की जानकारी लगने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई, जिसने इस गिरोह का खुलासा किया.

बुधवार को पता चला कि, आरोपी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके बाद टीम ने इन्हें शराब का आर्डर देने के नाम पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अभी धोखाधड़ी के तीन मामले ही कबूल किए हैं, बाकी के बारे में पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि आरोपी अन्य दूसरे मामलों में भी लिप्त हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें, इंदौर में इस तरह ये मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इसके पहले भी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों को गिफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details