मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1500 के लिए 15 साल पुरानी दोस्ती का कत्ल, घंटे भर में दोस्त को लगी हथकड़ी - killer friend

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, मृतक और आरोपी की पिछले 15 सालों से दोस्ती थी, लेकिन महज 1500 रूपए के विवाद में दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.

murder case in indore
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 12:50 PM IST

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने अपने दोस्त की महज 1500 रूपए के लिए हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एक घंटे की पड़ताल में ही आरोपी देवेंद्र प्रजापति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां रहने वाले सावंत सोनी की उसके दोस्त देवेंद्र प्रजापति ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, पूछताछ में आरोपी देवेंद्र प्रजापति ने पुलिस को बताया कि पिछले 15 सालों से सावन सोनी और वो दोनों मिलकर प्रॉपर्टी संबंधी कामकाज करते थे. इस दौरान उसने सावन को 3000 रुपए दिए थे, जो वापस लेना थे, जिसमें से 1500 रुपए सावन सोनी ने देवेंद्र प्रजापति को लौटा दिए थे, लेकिन बचे हुए 1500 रुपए देने में आनाकानी कर रहा था.

घटना वाले दिन आरोपी देवेंद्र प्रजापति ने सावंत सोनी को 1500 रुपए देने की बात को लेकर फोन लगाया तो सावन सोनी ने घर आकर पैसे ले जाने को कहा, जिसके बाद आरोपी देवेंद्र प्रजापति पीथमपुरा से शराब पीकर इंदौर लौटा और सीधे सावन सोनी के घर पैसे लेने पहुंच गया. इस दौरान दोनों की बहस हुई और विवाद बढ़ता गया, शराब के नशे में धुत देवेंद्र ने अपने दोस्त की चाकू घोपकर कर हत्या कर दी, जिसके बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एरोड्रम पुलिस ने उसे मात्र एक घंटे की तफ्तीश में ही गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details