मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jeetu Soni nephew arrested

इंदौर पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. वहीं उसके साथ फरार उसके भतीजे और उसके साथ के कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

INDORE POLICE
इंदौर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2020, 3:23 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस इन दिनों लगातार मोस्ट वांटेड आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. जहां पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. वहीं उसके साथ फरार उसके भतीजे और उसके साथ के कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इंदौर पुलिस की कार्रवाई
इंदौर पुलिस ने मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के भतीजे लकी उर्फ दीप सोनी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिस समय इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी और उसके अन्य परिजनों पर कार्रवाई की थी, उस समय जीतू सोनी के भतीजे लकी उर्फ दीप सोनी ने पुलिस से विवाद किया था जिस पर पुलिस ने 353 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी का भतीजा फरार हो गया था.

फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, और फरारी के दौरान किन किन लोगों ने उसकी मदद की इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस पूरे मामले में अभी भी जीतू सोनी का भाई हुकुम सोनी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details