इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया था, प्रेमी के दूसरे धर्म के होने के चलते बजरंग दल के सदस्य उसे ढूंढ़ रहे थे और जानकारी मिलने पर पुलिस के हवाले कर दिये, अब नाबालिग पर लव जिहाद का शक (Suspicion of Love Jihad) इसलिए गहरा रहे है क्योंकि नाबालिग के पास तीन आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, जिसमें नाम उम्र और धर्म अलग-अलग है. पुलिस को युवक ने बताया कि उसने यह आधार कार्ड अलग-अलग सरनेम और घर पर बच्चों को जिस नाम से बोलते थे, उन नामों से बनवाया है.
Love Jihad: नाबालिग प्रेमी के पास मिले तीन आधार कार्ड, बालिग प्रेमिका के साथ पुलिस ने पकड़ा
बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक नाबालिग युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने (Suspicion of Love Jihad) की साजिश कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई, फिर पूछताछ के बाद छोड़ दी. जांच में वर्ग विशेष के युवक के पास जो आधार कार्ड (Fake Adhar Card) मिले हैं, उसके मुताबिक वह नाबालिग है, जबकि युवती बालिग है. फिर पुलिस युवती के परिजनों को सूचना दी, जिसमें बताया गया कि युवती काफी दिनों से घर से गायब थी और उसकी तलाश की जा रही थी, दोनों अलग अलग धर्म से थे, इसलिए पुलिस लव जिहाद की आशंका में हिरासत में ली थी, जिन्हें साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया. पुलिस नाम मात्र की कार्रवाई की है.