इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन की रहने वाली युवती के साथ हैदराबाद के युवक ने इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गया. फिलहाल पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की और लसूड़िया पुलिस ने पूरे मामले में रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हैदराबाद के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी हैदराबाद के रहने वाले युवक से उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. इस दौरान इंस्टाग्राम पर वह अधिकतर समय बात करते रहते थे. इसी दौरान युवक ने युवती को कहा कि वह उससे शादी करेगा और युवती ने यह सब बातें अपने पिता को बताई. इसके बाद पीड़िता के पिता हैदराबाद के रहने वाले युवक के घर पर गए लेकिन इस दौरान उन्हें लड़के के परिजनों के साथ ही लड़के में विभिन्न तरह की खामियां नजर आई. इसके बाद लड़की के पिता ने शादी करने से मना कर दिया.अतः पिता की बातों को मानते हुए युवती ने भी लड़के से शादी करने के लिए मना कर दिया. इसके बाद युवक ने उसे लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया और वहां पर बंधक बनाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने इस पूरे मामले में हैदराबाद के रहने वाले शेख जमीर को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ की जा रही है.