मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े देते थे लूट की वारदातों को अंजाम, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - विजयनगर पुलिस

इंदौर में दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 19, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:16 PM IST

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने पांच ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नशे के लिए आए दिन राहगीरों से मोबाइल, महिलाओं के गले से चेन छीनने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किए हैं.

दिनदहाड़े देते थे लूट की वारदातों को अंजाम

बता दें कि विजयनगर में चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही थीं. जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से जनसंवाद किया और थाना प्रभारी तहजीब काजी ने इलाके में आने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस को सूचना मिली कि पांच हथियारबंद बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की योजना बना रहे थे.

विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल फोन, सोने की चेन बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ जारी है, जिसके बाद कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details