इंदौर।शहर में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला छत्रीपुरा थाने क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ उसके पूर्व पति ने रेप की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो के आधार पर वो लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने छत्रीपुरा पुलिस से शिकायत की.
महिला डॉक्टर के साथ पूर्व पति ने किया रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Woman raped
पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व पत्नी के साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर और उसका पूर्व पति स्कूल में साथ पढ़ते थे और वहीं से दोनों में प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा, जिसके बाद युवक ने महिला डॉक्टर से शादी कर ली. शादी के कुछ दिन तो सब ठीक-ठाक चला, इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
तलाक लेने के बाद पूर्व पति ने एक बार फिर महिला डॉक्टर से अपनी नजदीकी बढ़ाई और उसको फिर घुमाने के लिए साथ ले गया. इसी दौरान उसने महिला डॉक्टर का एक वीडियो भी बना लिया. शिकायत के आधार पर छत्रीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पूर्व पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.