इंदौर। शहर में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और अवैध बिक्री की घटनाओं की पर अंकुश लगाने और ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए क्राइम ब्रांच टीमों को निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में थाना सांवेर क्षेत्र में तीन व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन की वैक्लपिक दवाई नीना वीर की कालाबाजारी करने की सूचना मिली. सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना सांवेर की संयुक्त टीमों ने अवैध रेमडसिविर इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से इंजेक्शन का सौदा किया. योजना के मुताबिक तीन व्यक्तियों को पकडा जिसमें टीपू खान, शाहरुख शाह, जफर खान को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया.
- आरोपियों का यह है प्रोफाइल
पकड़े गए आरोपी टीपू खान मानपुर डायग्नोस्टिक कोविड सेंटर तेजपुर गडबडी पुलिया के पास इंदौर में ड्युटी डॉक्टर के पद पर काम करता हैं. दूसरा आरोपी जफर खान ग्लोबल हेल्थ केयर प्रा.लिमि. बडोदरा गुजरात मेडिकल कोडिंग के पद पर करीब 18 माह से काम कर रहा हैं. आरोपी टीपू खान पूर्व में भी इंदौर शहर मे काफी ऊंची कीमतों पर कई रेमडेसिविर इंजेक्शन की वैक्लपिक दवाई नीना वीर की कालाबाजारी कर चुका हैं. तीनो आरोपी योजनाबद्ध तरीके से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे. आरोपियों के खिलाफ थाना सांवेर में मध्य प्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट का प्रकरण दर्ज किया.